MLA लीला राम मुश्किल में...दलित महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे, ज्ञापन सौंप लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Aug, 2024 06:28 PM

dalit community demands action against mla leela ram in viral audio case

हरियाणा विधानसभा चुनाव मुहाने पर दस्तक दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ कैथल से भाजपा विधायक अपने लगातार विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। विधायक लीला राम के बयानों से न केवल एक उम्मीदवार के रूप में उन्हें स्वयं नुकसान पहुंचेगा...

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा विधानसभा चुनाव मुहाने पर दस्तक दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ कैथल से भाजपा विधायक अपने लगातार विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। विधायक लीला राम के बयानों से न केवल एक उम्मीदवार के रूप में उन्हें स्वयं नुकसान पहुंचेगा, बल्कि पार्टी केलिए भी उनके बयान नुकसान दायक हैं। इसके बावजूद भी लीला राम का टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है। बीते विधायक लीला राम कथित ऑडियो वायरण हुआ था। जिसमें उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद एक और ऑडियो वायरल हुआ जिसमें दलित महिला के पर उन्होंने विवादित टिप्पणी की।  

 विधायक के वायरल ऑडियो के कारण जहां एक तरफ दलित समुदायों में नाराजगी है तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी लीला राम के बयानों से नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष से मोहन भागवत व मनोहर लाल पर विवादित टिप्पणी के लिए  कार्रवाई की मांग की गई है। अब देखना है कि पार्टी का इस मसले पर ध्यान जाता है या नहीं। 

वाल्मिकी समाज की महिला पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दलित समाज के प्रतिनिधियों में रोष है। बड़ी संख्या में लोगों ने कैथल के लघु सचिवालय में एक रोष मार्च निकलते हुए राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने साफ कहा है कि जो लोग विधायक का साथ दे रहे हैं उनका भी हम बहिष्कार करेंगे ।

इस रोष मार्च में वाल्मिकी समाज के नेता प्रदीप क्योडक ने कहा कि मैं यह ऑडियो वायरल किया है और मैं इसकी पूरी तरह से पुष्टि करता हूं। अभी तो हम केवल समाज के प्रतिनिधि आए हैं, ज्यादा लोग लेकर नहीं आए है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी समाज के लोग इकट्ठा होंगे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!