Edited By Manisha rana, Updated: 20 Feb, 2022 09:39 AM

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में ऑनलाइन धोखाधडी से सम्बन्धित अपराधों पर...
पचंकूला (धरणी) : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में ऑनलाइन धोखाधडी से सम्बन्धित अपराधों पर कड़ी कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम को सगंठित किया गया है जो कल दिनांक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधडी के मामलें में आरोपी को भरतपुर राज्स्थान से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जावेद पुत्र लतीफ खान वासी गाँव भुटका जिला भरतपुर राजस्थान के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिशा खन्ना वासी पार्श्वनाथ रायल सोसाईटी सैक्टर 20 पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उसनें एक फ्लैट किराये पर देनें के लिए मेजिक ब्रिक की वेबसाईट पर विज्ञापन दिया हुआ था औऱ जिस सम्बन्ध में दिनांक 31 अगस्त 2021 को अन्जान व्यकित नें फोन करके कहा कि वह आपका फ्लैट किराये पर लेनें के लिए तैयार है औऱ कहा वह डिफेन्स पर्सन है और आर्मी कैन्टीन में काम करता है जिसनें कहा कि मैं आपको किराया पे कर देता हूं जिसने पे करने के लिए शिकायतकर्ता से गुगल पे नम्बर मांगा फिर साईबर क्रिमनल नें मनी रिक्वैस्ट भेज दी जैसे ही शिकायतकर्ता नें मनी रिक्वेस्ट लिंक पर क्लिक किया तो शिकायतकर्ता के खातें से 20000/-रुपये कट गयें फिर साईबर क्रिमनल नें झासा मे लेकर कहा कि यह गल्ती से कट गयें फिर पैसें भेजता हुँ ऐसे गुगल पे पर अलग मात्रा में रिक्वेस्ट भेजकर अलग अलग मात्रा में कुल 1,15,000 रुपयों की धोखाधडी कर ली है।
जिस बारे थाना सैक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते साईबर धोखाधडी को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को कल दिनांक 18 फरवरी को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि आरोपी के द्वारा अन्य की वारदातो का भी खुलासा किया जा सके औऱ आरोपी को पास से धोखाधडी करके हडपी गई राशि को बरामद किया जा सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)