Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Aug, 2024 02:45 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दल सक्रिय हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख में तब्दीली की खबरों के बीच कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरु हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग के चुनाव की तारीख पर निर्णय के चलते कांग्रेस को स्क्रीनिंग...
दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दल सक्रिय हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख में तब्दीली की खबरों के बीच कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरु हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग के चुनाव की तारीख पर निर्णय के चलते कांग्रेस को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 2 दिन तक टालनी पड़ी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीख पर कोई फैसला नहीं लिया है।
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कांग्रेस नेता अजय माकन की अध्यक्षता में शुरु हो गई है। इस बैठक में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन होगा। बैठक में एक सीट पर एक से अधिक नाम फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की यह सूची कांग्रेस हाईकमान के पास जाएगी। पार्टी अध्यक्ष की सहमति के बाद उम्मीदवार फाइनल हो जाएंगे।
गौरतलब है कि माकन की अध्यक्षता में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अगले 3 दिन तक चलेगी। इसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)