कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान को बचाने के लिए लड़ी है लड़ाई: तंवर

Edited By Shivam, Updated: 24 Nov, 2018 04:45 PM

congress party has always fought to save the constitution

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 सालों में जो अनेकता में एकता, सामाजिक सौहार्द तथा आपसी भाईचारे का जो तानाबाना बुना था। उन्होंने भाजपा ने अपनी षडयंत्रकारी...

कैथल(मनोज मलिक): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 सालों में जो अनेकता में एकता, सामाजिक सौहार्द तथा आपसी भाईचारे का जो तानाबाना बुना था। उन्होंने भाजपा ने अपनी षडयंत्रकारी नीतियों के चलते उसे पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और इसकी कठपुतली भाजपा ने महज अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए देश व प्रदेश में धर्म, जाति, क्षेत्र के नाम पर जहर घोलने का काम किया है।

यह विचार डॉ. अशोक तंवर ने आज कैथल जिले के गांव जाखोली में आयोजित संविधान सम्मेलन में उमड़े भारी जनसमूह के सामने रखे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते साढ़े चार साल में हमारे संविधान को कुचलने का हरसंभव प्रयास किया है। केन्द्र की तानाशाह मोदी सरकार हो या प्रदेश की नकारा खट्टर सरकार इन दोनों ने ही हमारे संवैधानिक अधिकारों का सिर्फ और सिर्फ हनन ही किया है। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए जिन संवैधानिक संस्थाओं का निर्माण किया था, आज यह जनविरोधी भाजपा सरकार उन सभी संस्थाओं पर हमले कर रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने काले शासनकाल में समाज के हर वर्ग के अधिकारों का दमन किया है। आज समाज के गरीब तबकों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा हमारे आपसी भाईचारे और सद्भाव को भंग करके इसे देश में नफरत फैलाने वाली विचारधारा के राज को स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है और आज भी इस देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के जो लोग संविधान की समीक्षा करने की बात करते हैं उनकी समीक्षा तो देश और प्रदेश की जनता आगामी लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में करेगी और भाजपा की जो स्थिति पिछले चुनावों से पहले थी उससे भी बदतर हो जाएगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि यह पार्टी स्वच्छता अभियान, गंगा, गीता, गाय और मंदिर आदि के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है परंतु जमीनी स्तर पर इनके लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि न मंदिर बना, न गंगा साफ हुई अगर कुछ साफ हुआ है तो वो है देश का खजाना जिसे श्री मोदी जी ने अपने कुछ खास बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों पर लुटा दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!