ओलावृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा मई तक किसानों के खातों में पहुंच जाएगा: जेपी दलाल
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Mar, 2023 04:47 PM

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि मई माह तक प्रदेश भर में ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों की मुआवजे की राशी किसानों के खाते में पहुंच जाएगा।
भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि मई माह तक प्रदेश भर में ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों की मुआवजे की राशी किसानों के खाते में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान वर्ष भर खेत में काम करता है। साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके खराब मौसम के चलते उसकी फसल बर्बाद हो गई,जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार किसानों के साथ है। उनकी स्पेशल गिरदावरी के आदेश मुख्यमंत्री ने दे दिए है। बीमा कंपनियों के माध्यम से किसानों को पैसा पहुंचाए जाने की प्रक्रिया की वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।
फसल भीगने की वजह से आवक में आई कमी: कृषि मंत्री
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सरसो की खरीद 15 मार्च से शुरू कर दी गई थी। हैफेड को किसानों की सरसों खरीदने के आदेश दिए गए है। हैफेड सरसों की खरीद प्रदेश भर की मंडियां कर रही है, लेकिन मौसम की मार के चलते मंडियों में फसलों की आवक कम हुई है। भीगने के चलते आवक में कमी आई है। इसीलिए अपील करते है कि किसान अपनी सरसो की फसल को सुखाकर लाए, ताकि उन्हें सरसों की ब्रिकी के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पोर्टल का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई: जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन किसानों ने पोर्टल पर अप्लाई किया है। उनकी सरसों की खरीद की जाएगी। वहीं एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत कुछ लोग किसानों के लिए चलाई गई इस योजना का गलत फायदा उठा रहे है। इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। साथ ही मामले की विजिलेंस जांच कर रही है। जिन्होंने दूसरो के नाम पर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का विवरण खुद चढ़ाए। साथ ही खुद ही वेरीफाई करें, ताकि इस प्रकार के अपराध करने वाले लोगों को गड़बड़ करने का मौका ना मिल सके। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश भर की मंडियों में सरसों की खरीद का दौरा कर चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)