Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Sep, 2025 08:29 PM

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा केबिनेट मंत्री अनिल विज पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी किए जाने से विवाद खड़ा हो गया।
अंबाला : अंबाला कैंट में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा केबिनेट मंत्री अनिल विज पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी किए जाने से विवाद खड़ा हो गया। युवक अमरप्रीत सिंह, जो इंस्टाग्राम पर अंबाला एथलेटिक नाम से सक्रिय है और कपड़ों की दुकान चलाता है, ने वीडियो पोस्ट कर स्टेडियम न बनने पर सवाल उठाए थे।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता सदर थाने पहुंच गए और युवक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैंट DSP रमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। थोड़ी देर बाद अमरप्रीत सिंह अपने परिवार के साथ थाने आया और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए विवादित वीडियो हटा दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
भाजपा नेताओं का कहना है कि अमरप्रीत ने वीडियो में स्टेडियम निर्माण को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इशारा अनिल विज की ओर किया। बता दें कि अमरप्रीत सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाता है, जो कि एथलीट है। अमरप्रीत के इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)