Edited By Mohammad Kumail, Updated: 03 Sep, 2023 09:22 PM

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को अभी काफी समय है लेकिन दिन-प्रतिदिन यहां की राजनीति रोचक होती जा रही है। सियासी बयानों को लेकर प्रदेश के नेता आपस में वार पलटवार तो करते रहते हैं, लेकिन जब दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग होती है तो ये...
डेस्क : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को अभी काफी समय है लेकिन दिन-प्रतिदिन यहां की राजनीति रोचक होती जा रही है। सियासी बयानों को लेकर प्रदेश के नेता आपस में वार पलटवार तो करते रहते हैं, लेकिन जब दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग होती है तो ये बेहद दिलचस्प हो जाता है। ऐसा ही आज ट्वीटर पर देखने को मिला। जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को घेरते हुए एक ट्वीट किया। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने भी केजरीवाल के ट्वीट पर पलटवार कर दिया। उसके बाद हरियाणा आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी इसमें शामिल हो गए और सीए मनोहर लाल को जवाब दिया।
दरअसल, आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा के भिवानी पहुंचे थे। जहां उन्होंने आप के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उसके बाद केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो... मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए।’ केजरीवाल ने इसके जवाब में लिखा कि ‘खट्टर साहब। हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।’
केजरीवाल के इस जवाब में मुख्यमंत्री खट्टर ने फिर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने जनता को मुफ्त की चीजें बांटने पर उन्हें घेर लिया और ट्वीट किया कि "आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है, मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है।’ फिर क्या था, सीएम के इस ट्वीट को आप उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने लपक लिया और नेताओं को मिलने वाली सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर दिया। ढांडा ने लिखा कि ‘खट्टर साहब को 4000 यूनिट बिजली फ्री, पानी फ्री, गाड़ी फ्री, घर फ्री, ट्रेन सफर फ्री, जहाज की यात्रा फ्री। छाज तो बोले, छलनी भी क्या बोले जिसमें 70 छेद।’
नेताओं के वार पलटवार इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि आने वाले समय में हरियाणा की सियासत बेहद दिलचस्प होने जा रही है। जिस तरह से ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं उससे साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपने आप को किसी भी सूरत में पीछे नहीं रखना चाहती।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)