हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य के भाई की मौत पर सीएम मनोहर लाल ने घर पहुंचकर जताया शोक

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 10 Nov, 2023 08:52 PM

cm manohar lal expressed grief over the death of ajay pal

मुख्यमंत्री ने अजय पाल के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी...

नूंह (अनिल मोहानिया) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य सुरेंद्र कुमार के भाई अजय पाल पुत्र प्रहलाद सिंह की कुछ दिन पहले अचानक हुई मौत पर आज उनके गांव उजीना में पहुंचकर शोक जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि अजय पाल सरल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार को बड़ी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है। वह भाजपा के भी निष्ठावान कार्यकर्ता थे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने अजय पाल के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह व्यक्तिगत रूप से अजयपाल के परिवार के साथ हैं। उन्होंने अजयपाल के भाई सुरेंद्र कुमार व परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर अजयपाल की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु भगवान के हाथ में है। हमारा इस समय कर्तव्य है कि अजयपाल के परिवारजनों का सहारा बने और यथासंभव मदद करें।  बता दें कि अजयपाल की कुछ दिन पहले अचानक मौत हो गई थी, वह 51 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां, चार भाई व तीन बहनों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।  

इस मौके पर विधायक सोहना संजय सिंह, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, उजीना गांव के सरपंच मुनेश फौजी, घासेड़ा गांव के सरपंच इमरान, मालब गांव के सरपंच शरीफ व परिवार के सभी सदस्य तथा भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!