Edited By Mohammad Kumail, Updated: 24 Mar, 2023 08:36 PM

एक तरफ जहां शहर की छोटी सरकार शहर वासियों से पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के बीच में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना तैयार कर रही है...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : एक तरफ जहां शहर की छोटी सरकार शहर वासियों से पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के बीच में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना तैयार कर रही है, तो वहीं प्रशासन और अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए उनकी नाक के नीचे कैथल की एक निजी संस्था द्वारा रातों-रात नगर परिषद की करोड़ों रुपए की जमीन पर नजायज कब्जा कर लिया गया है।
बताते चलें कि जिस जगह पर कैथल की निजी संस्था द्वारा कब्जा किया गया है वह नगर परिषद की जमीन है। जहां पर शहर की छोटी सरकार द्वारा बाजार की भीड़ को कम करने के लिए एक मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना चल रही है। जिसकी सभी कागजी कार्यवाही भी लगभग पूरी हो चुकी है।
इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जिस नगर परिषद की जमीन पर कब्जा किया गया है वहां पर 20 से 25 फुट ऊंची दीवार निकाली गई है। लेकिन जिन अधिकारियों के कंधों पर सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जों को रोकने की जिम्मेवारी है शायद उन अधिकारियों की आंखों पर किसी लालच या राजनैतिक डर की पट्टी बंधी है। शायद इसलिए उनको आज तक इतनी बड़ी-बड़ी दीवारें नहीं दिखी। हालांकि मामला जब मीडिया में आया तो नगर परिषद के युवाओं ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए निजी संस्था द्वारा किए जा रहे हैं कब्जे के कार्यों को तुरंत अधिकारी भेज कर रुकवा दिया है। अब देखना होगा कि क्या नगर परिषद कब्जा की गई अपनी करोड़ों रुपए की जमीन को वापस ले पती है या फिर राजनैतिक दबाव के कारण नोटिस-नोटिस का खेल चलता रहेगा।
इस मामले में जब नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी भी सूरत में नगर परिषद की जमीन पर 1 इंच भी कब्जा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में सुबह ही यह मामला आया था। जिस जमीन पर अभी नाजायज कब्जा किया जा रहा मैंने उसे फौरन अपने अधिकारियों को भेज कर उसको रुकवा दिया है। ईओ ने नाजायज कब्जा करने वालों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वह सरकारी जमीन की तरफ नजर ना करें। यदि वह किसी सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए पाए गए तो तुरंत उनका कब्जा हटवा कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)