Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jan, 2023 10:16 AM

जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में कार्य करते हुए...
यमुनानगर (सुमित) : जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में कार्य करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने उत्तर प्रदेश से हरियाणा में सप्लाई करने आ रहे एक नशा तस्कर को कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित 10 हजार 800 नशीले कैप्सूल, 75 हजार नशीली गोलियां , 100 इंजेक्शन व 300 सीरप सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि जिले में नशे की इतनी बड़ी खेप पहली बार पकड़ी गई है। नशे की यह खेप लाखों रुपए में बेची जानी थी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता करवाया जाएगा कि इतनी बड़ी मात्रा में यह नशीले पदार्थ कहां से लेकर आया है।टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर अपनी कार में नशे की भारी खेप को लेकर कलानौर के रास्ते उत्तर प्रदेश से हरियाणा में सप्लाई के लिए आएगा। इस सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बॉर्डर पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार को रुकवा कर चेक किया गया तो उसमें से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पाए गए। आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र दीप सिंह वासी हरी नगर कॉलोनी बराड़ा जिला अंबाला के रूप में हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)