Haryana Board : 11 व 12 जुलाई को मिलेंगे बच्चों को सेकेण्डरी के प्रमाण-पत्र, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 09 Jul, 2024 03:42 PM

children will get secondary certificates on 11th and 12th july

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा सेकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के विद्यालयी/गुरुकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन एवं कम्पार्टमेट (Eligible for improvement of Performance)/अनुत्तीर्ण

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा सेकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के विद्यालयी/गुरुकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन एवं कम्पार्टमेट (Eligible for improvement of Performance)/अनुत्तीर्ण (Essential Repeat) कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर  11 जुलाई, 2024 को भेजे जा रहे हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी०पी० यादव ने प्रदेश के सभी सेकेण्डरी विद्यालयों/गुरुकुलों/विद्यापीठों के मुखियाओं को इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन एवं कम्पार्टमेट (E.I.O.P.)/अनुत्तीर्ण (E.R.) कार्ड 11 जुलाई, 2024 को प्रात: 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक तथा 12 जुलाई, 2024  को प्रात: 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला भिवानी के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं० 44 में वितरित किये जायेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!