Edited By Isha, Updated: 20 May, 2023 08:18 AM

ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर चार आरोपियों ने दो व्यक्तियों से नौ लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज गांव किठाना निवासी जमालदीन ने राजौंद पुलिस को शिकायत दी कि उसने व उसके दोस्त के बेटे सुनील ने
कैथल: ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर चार आरोपियों ने दो व्यक्तियों से नौ लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज गांव किठाना निवासी जमालदीन ने राजौंद पुलिस को शिकायत दी कि उसने व उसके दोस्त के बेटे सुनील ने डी ग्रुप की नौकरी के लिए आवेदन किया था। उसने एक नवंबर 2018 को डी ग्रुप की परीक्षा दी थी। परीक्षा देने के बाद गांव कालवन जिला जींद निवासी उसकी मौसी के लड़के प्रदीप ने कहा कि उसके पास नौकरी लगवाने के लिए आदमी है। वह दोनों की नौकरी लगवा देगा।
उसने उनकी मुलाकात माणी जिला फतेहाबाद निवासी संदीप से करवाई और फिर संदीप ने उसके सामने दो व्यक्तियों से बात की जिसमें एक बलराज नगर कैथल निवासी टिंकू गर्ग व दूसरा नेपेवाला जिला जींद निवासी रणधीर शामिल है। आरोपियों ने उनसे 10 लाख रुपये मांगे और कहा कि रणधीर नेपेवाला का भाई एचएसएससी का सदस्य है। झांसे में आकर उन दोनों ने पैसों का इंतजाम किया। आरोपियों ने डी ग्रुप की वेटिंग लिस्ट में उनका नाम डलवाने का आश्वासन दिया और उनसे अलग-अलग समय में नौ लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। बाद में आरोपियों ने उनके फोन तक उठाने बंद कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।