ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कराटे में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का परचम, बेटियों ने पूरे भारत में हासिल किया तीसरा स्थान

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 03 Feb, 2023 06:59 PM

chaudhary ranbir singh s glory in all india university

बिलासपुर छत्तीसगढ़ की अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कराटे इवेंट के महिला वर्ग में चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय ने 188 विश्वविद्यालयों को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

जींद(अमनदीप पिलानिया): बिलासपुर छत्तीसगढ़ की अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कराटे इवेंट के महिला वर्ग में चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय ने 188 विश्वविद्यालयों को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के सचिव खेल परिषद डॉक्टर नरेश देशवाल ने बताया कि कराटे खेल की ये ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 17 जनवरी से 22 जनवरी तक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई थी। इसमें जींद यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी निशा ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। जबकि टीम इवेंट में यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी निशा, किरण, ज्योति और दीपशिखा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। टीम के कोच मुनीत बेरवाल और कृष्ण सिंगरोहा की अगुवाई में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी ने 188 विश्विद्यालयों में तीसरा स्थान हासिल किया।

आज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. रणपाल जी और रजिस्ट्रार प्रो लवलीन मोहन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को समान्नित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सचिव खेल परिषद डॉ नरेश देशवाल, टीम कोच मुनीत बेरवाल,कोच कृष्ण सिंगरोहा, संदीप मोर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!