चंडीगढ़ सीनियर सिटिजन्स एसोसिएशन ई-मूनलाइट न्यूज़लेटर के अप्रैल 2025 संस्करण का विमोचन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 12:48 PM

chandigarh senior citizens association e moonlight newsletter release

चंडीगढ़ सीनियर सिटिजन्स एसोसिएशन (रजि.), चैप्टर मूनलाइट ने सेक्टर 50B स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सेक्टर 46 से 51 तक की 33 को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटियों से आए 220 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने...

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : चंडीगढ़ सीनियर सिटिजन्स एसोसिएशन (रजि.), चैप्टर मूनलाइट ने सेक्टर 50B स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सेक्टर 46 से 51 तक की 33 को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटियों से आए 220 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के नवगठित सदन की पहली बैठक थी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और चैप्टर मूनलाइट के सचिव अशोक गोयल के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद तमबोला, ई-मूनलाइट न्यूजलेटर के अप्रैल 2025 संस्करण का विमोचन, और एक विशेष फ्लायर “एकता और विकास की नई सुबह: चैप्टर मूनलाइट आगे बढ़ रहा है” के रूप में उपलब्धियों का प्रकाशन किया गया।

21 वरिष्ठ सदस्यों के जन्मदिन और 4 दंपत्तियों की विवाह वर्षगांठ को केक काटने, गीत-संगीत, नृत्य, फूलों और उपहारों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में वैसाखी बंपर लकी ड्रॉ, समयपालन लकी ड्रॉ, और “सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सएप संदेश” पुरस्कार शामिल रहे। वरिष्ठतम पुरुष सदस्य नरेंद्र गिरोत्रा और वरिष्ठतम महिला सदस्य शकुंतला शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

एक महत्वपूर्ण खंड में डीसीबी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी) गौरव खन्ना की ओर से साइबर क्राइम जागरूकता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बैंकिंग योजनाओं पर जानकारी साझा की गई। एनैजिक की सतिंदर कौर ने स्वस्थ जल सेवन के महत्व पर उपयोगी जानकारी दी। सदस्यों द्वारा लाए गए जल के नमूनों की गुणवत्ता जांच के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर भी लगाया गया।

इवेंट मैनेजर दीपक रिखी की ओर से समन्वित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्धा, भांगड़ा, पारंपरिक ढोल बीट्स और सुरम्य गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरे दिन आनंदमय वातावरण बना रहा। अंत में, चैप्टर के कोषाध्यक्ष एसएस गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों, अतिथियों और प्रायोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, जिससे उपस्थित सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान और मन में मधुर स्मृतियां रह गईं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!