VIP नंबरों की नीलामी में पानी की तरह बहा पैसा, इस नंबर पर लगी 20 लाख की बोली

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 03:14 PM

chandigarh rla sold 0001 vip number for 20 lakh 70 thousand

चंडीगढ़ आरएलए में 25 से 27 नवंबर तक “CH01- CX” और पिछली श्रृंखला में बचे हुए VIP नंबरों की नीलामी लगाई थी, जहां एक शख्स ने अपनी कार के लिए 20 लाख रुपये में वीआईपी नंबर खरीदा है।

हरियाणा डेस्कः आजकल वीआईपी नंबर प्लेट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए लोग अपनी कारों पर वीआईपी नंबर लेने के लिए लाखों रुपये खर्च रहे हैं। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में देखा गया। दरअसल चंडीगढ़ आरएलए में 25 से 27 नवंबर तक “CH01- CX” और पिछली श्रृंखला में बचे हुए VIP नंबरों की नीलामी लगाई थी, जहां एक शख्स ने अपनी कार के लिए 20 लाख रुपये में वीआईपी नंबर खरीदा है।

चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण की ओर से VIP नंबर की नीलामी लगाई गई है। इसमें एक व्यक्ति ने CH01- CX- 0001 नंबर प्लेट 20 लाख 70 हजार रुपये में खरीदी है। इस नंबर की कीमत कार की कीमत से ज्यादा है। चंडीगढ़ प्रशासन को नीलामी में 1 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपये मिले हैं। 

लाखों में बिके नंबरों की लिस्ट

  • CH01- CX- 0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपये 
  • CH01- CX- 0007 8 लाख 90 हजार रुपये 
  • CH01- CX- 0005 को 8 लाख 11 हजार रुपये 
  • CH01- CX- 0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपये 
  • CH01- CX- 9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपये
  • CH01- CX- 0004 नंबर 4 लाख 91 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0006 नंबर 4 लाख 71 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0003 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपये
  • CH01- CX- 0008 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपये 
  • CH01- CX- 0002 नंबर 37 हजार 100 रुपये

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!