Edited By Manisha rana, Updated: 20 Oct, 2023 03:25 PM

हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को होने वाली CET परीक्षा के परीक्षार्थियों को 51 परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
कैथल (जयपाल) : हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को होने वाली CET परीक्षा के परीक्षार्थियों को 51 परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कैथल रोडवेज द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 508 बसों का प्रबंध किया है जिसमें 189 बसें कैथल रोडवेज, 119 प्राइवेट समिति की बसें और जिले के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों की 200 बसों का प्रबंध किया गया है।
कैथल डिपो के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश पर CET परीक्षा के परीक्षार्थी मुफ्त में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा बस स्टैंड से परीक्षा के अंदर तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है, जिसके लिए विभिन्न प्राइवेट स्कूलों से 200 बसों को लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला परीक्षार्थियों के साथ परिवार का एक सदस्य भी मुफ्त में यात्रा कर सकता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)