Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Nov, 2023 08:14 PM

जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर को एक चलती कार आग का गोला बन गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त इस गाड़ी में एक परिवार मौजूद था। आग लगने के कारण गाड़ी में हुए धुएं से एक मासूम बेहोश हो गया जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर को एक चलती कार आग का गोला बन गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त इस गाड़ी में एक परिवार मौजूद था। आग लगने के कारण गाड़ी में हुए धुएं से एक मासूम बेहोश हो गया जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया जिसने आग पर तुरंत ही काबू पा लिया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी। वहीं इस घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट किया।पुलिस के मुताबिक, कार में सवार होकर एक परिवार जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। दोपहर को जब गाड़ी इफ्को चौक फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक बोनट में से धुआं निकलने लगा। अभी गाड़ी में सवार लोग कुछ समझ पाते कि आग की लपटों ने गाड़ी को पूरी तरह से घेर लिया।
इसी दौरान पीछे से एक अन्य गाड़ी आ रही थी जिसके चालक ने बहादुरी दिखाते हुए गाड़ी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। बताया जा रहा है कि जब तक सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जाता तब तक गाड़ी में धुआं भर गया था जिसके कारण एक बच्चा गाड़ी में बेहोश हो गया था जिसे लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत ठीक है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
फिलहाल दमकल विभाग ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का प्रारंभिक कारण इंजन के पास शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। जांच के बाद आग के असल कारण पता लग पाएंगे। वहीं, इस घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है।