सुकून का सफर...फतेहाबाद में 10 नए रूटों पर दौड़ेंगी बसें, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Feb, 2025 08:13 PM

buses will run on 10 new routes in fatehabad check list

फतेहाबाद रोडवेज के कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने स्टेज कैरिज स्कीम के तहत 27 रूटों की सूची जारी की है. इनमें 10 नए रूट मंजूर किए गए हैं.

डेस्कः हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज के कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने स्टेज कैरिज स्कीम के तहत 27 रूटों की सूची जारी की है. इनमें 10 नए रूट मंजूर किए गए हैं.

प्राइवेट बसों के लिए 10 नए रूट

  • फतेहाबाद से आदमपुर वाया बीघड़, बनावली, ढांड, भोड़िया, सदलपुर
  • भट्टू से हिसार वाया सूलीखेड़ा, शेखपुर, चब्बरवाल, सदलपुर, किशनगढ़, बरवाला, आदमपुर ढाणी, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुडसाल, बगला, काबरेल, सलेमगढ़
  • भूना से हिसार वाया बैजलपुर, दहमन, नहला, पाबड़ा, बालक, जेवरा, सरसौद, बहबलपुर
  • भट्टू से बालसमंद वाया सूलीखेड़ा, खाबड़ा, चूली देसवाली, चूलीकलां, चूली खुर्द, दाडोली, आदमपुर, मोहब्बतपुर ढाणी, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुडसाल, चौधरीवाली, बुडाक, बालसमंद
  • टोहाना से नरवाना वाया कन्हड़ी, सुलेहडा, फूलां, दारोडी
  • टोहाना से जाखल वाया रामपुरा, मूणक, कंडेल
  • जाखल से रतिया वाया तलवाडा, सिधानी, चांदपुरा, मुंदलिया बैनपुर, वादलगढ़, बाडा, कमाना
  • भूना से बरवाला वाया वैजलपुर, दहमन, नहला, पाबड़ा, बालक, खेदड़
  • भूना से बरवाला वाया खेरी, किनाला, दौलतपुर
  • बीराबदी से रतिया वाया नागपुर, हडौली, रत्ताखेड़ा

इन 17 रूटों पर मांगे गए आवेदन

  • भट्टूकलां से हिसार वाया बनावली, ढांड, चिंदड़, खाराखेड़ी, अग्रोहा
  • फतेहाबाद से नरवाना वाया वरसीन, भूना, उकलाना, दनोदा
  • भट्टूकलां से बरवाला वाया किरढान्, बनवाली, ढांड, चिंदड़, खाराखेड़ी, अग्रोहा मोड़, नंगथला, खेदड
  • फतेहाबाद से लादूवास वाया अयाल्की, अहरवां, हमजापुर, रतिया, रतनगढ़, रोजावाली, ब्राहमणवाला, लठेय, सरदारेवाला
  • पिलछियां से फतेहाबाद वाया रतनगढ़, बलियाला, भोडा, खाई, रतिया, हमजापुर, अहरवा, अयाल्की
  • जाखल से फतेहाबाद वाया तलवाड़ा, मयोंदकलां, धारसूल, कुलां, चिम्मो, रतिया, हमजापुर, अहरवा, अयाल्की
  • जाखल से फतेहाबाद वाया तलवाड़ा, शक्करपुरा, धारसूल, कुलां, लहरिया, टिब्बी, भूना, जांडली, झलनिया, बरसीन
  • टोहाना से हिसार वाया समैण, बिठमड़ा, सूरेवाला चौक, उकलाना, बरवाला, सरसोद
  • टोहाना से फतेहाबाद वाया अमानी, भोडियाखेड़ा फतेहपुरी, चंदड़ खुर्द, चंदड़कलां, इंदाछोई, बुआन, बोस्ती, भट्टू ढाणी, इल्ट, भूना
  • भूना से हिसार वाया जांडली, मोची चौबारा, गोरखपुर, कुलेरी, अग्रोहा, चिकनवास
  • टोहाना से फतेहाबाद वाया चंदड़, इंदाछोई, बुथन, भूना, जांडली, झलनियां, वरसीन
  • फतेहाबाद से अलीकां वाया रतिया, लाली, लालवास, कलोठा
  • टोहाना से फतेहाबाद वाया जमालपुर, अक्कांवाली, कुलां, नन्हेड़ी, चीमों, रतिया, हमजापुर, अहरवा, अयालकी
  • टोहाना से कैथल वाया कालवान, धमतान साहिन, ढाबी टेक सिंह, पिपलाथा, गढ़, धनौरी, बरटा, नंद सिंहवाला, सांघन, पाडला
  • फतेहाबाद से आदमपुर वाया बीघड़, चपलामोरी, धारनियां, भाना, खैरमपुर, कोहली
  • फतेहाबाद से बीराबदी वाया खान मोहमद, ढाणी ढाका, नूरकी अहली, मुसेअहली, नकटा, खूनन
  • टोहाना से नरवाना वाया कन्हड़ी, समैण, दबलेन, खडवाल, नहरे

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

अन्य 17 पुराने रूटों के लिए भी नए सिरे से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें पहले से बस संचालन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले के अधिकतर गांवों और कस्बों के लिए रोडवेज व निजी बसें उपलब्ध हैं। फार्म नंबर- 22 भरकर रूटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!