Edited By Manisha rana, Updated: 18 May, 2023 10:34 AM

हरियाणा के नारनौल शहर से जयपुर जा रही बस का वीरवार यानि आज सुबह सड़क हादसा हो गया। हादसा राजस्थान में कोटपूतली के पास गोनेड़ा गांव में हुआ।
नारनौल : हरियाणा के नारनौल शहर से जयपुर जा रही बस का वीरवार यानि आज सुबह सड़क हादसा हो गया। हादसा राजस्थान में कोटपूतली के पास गोनेड़ा गांव में हुआ। बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार छह लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को उपचार देने के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है।
घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल
बताया जा रहा है कि घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। घायल सवारियां नारनौल व आसपास के इलाकों की बताई जा रही हैं। बस नेशनल हाईवे नंबर-48 पर जयपुर जा रही थी। रायमलिकपुर बॉर्डर पार करके गोनेड़ा गांव में बस सवारियों के लिए रुकी। गांव में सुबह करीब 8 बजे पीछे से ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक का ड्राइवर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)