Haryana Election 2024: BSP अकेले अपने दम पर लड़ेगी चुनाव: प्रभारी रणधीर बेनीवाल

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2024 03:52 PM

bsp will contest elections own in charge randhir beniwal

हरियाणा के यमुनानगर में दो दिन पहले बीजेपी को अलविदा कहने वाले जगाधरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल खेड़ा अपने सैकड़ों साथियों सहित बीएसपी में शामिल हो गए हैं।

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में दो दिन पहले बीजेपी को अलविदा कहने वाले जगाधरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल खेड़ा अपने सैकड़ों साथियों सहित बीएसपी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणधीर बेनीवाल, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

PunjabKesari

इस दौरान दर्शन लाल खेड़ा ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक कांग्रेस में रहते हुए सेवा की। बीजेपी में रहे, लेकिन उन्हें लगता है कि बहुजन समाज पार्टी अन्य दलों से बेहतर है। वह समाज सेवा करना चाहते हैं, अगर उन्हें टिकट दी गई तो वह चुनाव लड़कर समाज की सेवा करेंगे। 

प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा में बीएसपी कई सीटों पर काफी मजबूत स्थिति में है। फरीदाबाद की चारों सीटों पर करनाल  सहित यमुनानगर में बीएसपी का अच्छा प्रभाव है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीएसपी अकेले अपने दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है। नगर निगम के चुनाव बीएसपी सिंबल पर लड़ेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!