जींद रैली में पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का बड़ा ऐलान, जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन रहा तो मैं पार्टी में नहीं रहूंगा

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Oct, 2023 04:17 PM

brijendra said chaudhary saheb will do something

हरियाणा के जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की आज 'मेरी आवाज सुनो' रैली है। वह अपनी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता, बेटा सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ मंच पर पहुंच गए हैं। रैली का पंडाल लोगों की भीड़ से भरा हुआ है। बीरेंद्र सिंह ने मंच पर...

जींद : हरियाणा के जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की आज 'मेरी आवाज सुनो' रैली है। वह अपनी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता, बेटा सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ मंच पर पहुंच गए हैं। रैली का पंडाल लोगों की भीड़ से भरा हुआ है। बीरेंद्र सिंह ने मंच पर पहुंच कर हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया। यहां फूल बरसा कर उनका स्वागत हुआ। 

 

चौधरी वीरेंद्र सिंह ने जींद रैली के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इस रैली में किसी पार्टी का झंडा लगाकर नहीं आना है। इस कार्यक्रम में किसी सरकार व किसी नेता के खिलाफ नहीं बोलेंगे। इसके साथ ही ये भी कहा था कि यह कार्यक्रम किसी की जय-जयकार करने के लिए नहीं है। मैंने इस लिए लोगों को बुलाया कि चल के रैली में आप लोग समर्थन दो जिससे किसान व कमेरे वर्ग के लोगों का लाभ हो। मैं राजनीतिक मंच का नहीं बल्कि एक ऐसे मंच की स्थापना करना चाहता हूं। जिसमें किसान, गरीब व कमेरे लोगों की भावना हो। इन लोगों को देश के संपत्ति पर हक मिले। 76 वर्ष की आजाद में किसान और कमेरा आज भी गरीबी का शिकार है।

उन्होंने कहा कि किसान को देश की धन दौलत में उसका हिस्सा बना दो। देश में ये मत कहना कि हमारा देश विकाशील वर्ग की श्रेणी में है। कमेरे वर्ग को हिस्सा नहीं दोगे तो ये मत कहना देश से गरीबी खत्म हो चुकी है या एक नया शब्द आया है, स्ट्रीम पूवर्टी मेरा कहना है गरीब तो गरीब ही है। आज हम कहते हैं हमारा देश विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति है। कुछ वर्षों में हम तीसरे नंबर पर हो जाएंगे। हम उस पैसे का क्या करेंगे जो पैसा कुछ लोगों की जेब में चला जाएगा, बड़े व्यापारियों की जेब में चला जाएगा। यदि किसान और कमेरा वर्ग गरीब ही रहेगा, मैं नहीं समझता की उस तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने का क्या फायदा है। इसके साथ ही उन्होंने गरीबी को लेकर कहा पूर्व की सरकारों ने बहुत से काम किए हैं। ऐसा नहीं की 76 वर्ष में सरकार ने कुछ नहीं किया। सभी सरकारों ने कुछ न कुछ किया, लेकिन गरीबी हटाने में अभी तक  नाकाम रहीं हैं।

इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि को लेकर कहा कि 4 महीने में 2000 रुपये मिलते हैं। अरे हम खैरात नहीं चाहिए हैं। किस बात का ऐहसान है साल में 6 हजार रुपये देकर। हमारी आज दोगुना कर दो हम आप से कोई सबस्डी नहीं लेंगे।

महिलाओं के लिए उन्होंने कहा अभी भी समाज में बहनों बेटियों को लोग इस दृष्टि से नहीं देखते की ये हमारे बराबर आ जाएं। अगर हमसे कोई पूछे की महिलाओं का कल्याण क्या करोगे तो मैं तो ये सोचता हूं कि जितनी भी महिलाएं नौकरियों में  हैं उनकी सैलरी पुरुषों से 33 प्रतिशत अधिक मिले। आज हमारे हरियाणा के गांव के छोरे देश छोड़कर विदेश जा रहे हैं। क्योंकि हमारे युवाओं को समझ आ गया कि जमीन तो बढ़ नहीं रही है। इस जमीन से क्या क्या होगा। अपनी जमीन बेचकर युवा विदेश जा रहे हैं। कोई भी सरकार हो क्या वह हमारे बच्चों का ध्यान नहीं रखेगी। विदेश जाने वाले युवाओं को 5-7 लाख रुपये सरकार दे। 

वहीं कांग्रेस का जिक्र करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैने कांग्रेस में जितना भी काम किया पूरी निष्ठा से काम किया। कांग्रेस ने भी मुझे पूरा सम्मान दिया। कांग्रेस पार्टी में जितना प्यार मुझे मिला उतना प्यार हरियाणा के किसी नेता को नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा भाजपा में जब मैं गया तो मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि जिस पार्टी में मैं 42 साल रहा हूं उस पार्टी के नेताओं की बुराई नहीं करुंगा। किसान आंदोलन पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उस समय भाजपा में अकेले किसानों के समर्थन में खड़ा रहा। जब खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया तो बेटियों ने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ है। तब मैं पहलवान बेटियों के साथ खड़ा रहा। 

अंत में उन्होंने कहा कि यदि भाजपा और जजपा का समझौता चलेगा तो बीरेंद्र सिंह पार्टी में नहीं रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर मेरा फैसला किसान और कमेरों के साथ रहा तो मेरे साथ रहना नहीं  तो मेरा साथ छोड़ देना। वहीं उन्होंने भाजपा को लगता है कि जेजेपी अपनी उन्हें वोट दिला देगी। जिनको खुल वोट नहीं मिलनी है। वो दूसरों को क्या वोट दिलाएंगे। 

पढ़िए क्या बोले-बृजेंद्र सिंह

रैली में सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी आज ज्यादा दिख रही है। यहां कोई विधायक नहीं है, यहां कोई राजनीतिक हिसाब से नहीं बुलाया गया। यहां जो बुलाए गए हैं, वो सारे के सारे बीरेंद्र सिंह के साथी हैं, सहयोगी हैं। इससे पहले रैली में लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी और कुछ दिन पहले ही दिवंगत हुए स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी।

सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आज आप यहां किसी और मंशा से भी आए हैं। सभी लोग जानना चाहते हैं कि चौधरी बीरेंद्र सिंह आज क्या करेंगे। सांसद ने कहा कि बीरेंद्र सिंह जो करेंगे, वो तो करेंगे, लेकिन जनता की भीड़ ने भरपूर तरीके से कर दिखा दिया है। जब किसी व्यक्ति को इस तरह का अपार जन प्रेम मिले तो उसके बाद व्यक्ति की चाल भी चटक हो जाती है और हौसला भी बुलंद हो जाता है। सांसद ने कहा कि मेरा यानी बृजेंद्र सिंह के बारे में मत सोचना कि मेरा फायदा होगा या नुकसान, आपको जो सही लगे, वो ही करना।

 

कार्यक्रम में पहुंचने पर चौ. बीरेंद्र सिंह ने मंच से एक मिनट के लिए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पहली बार है, जब यहां कोई बडे़ राजनेता नहीं आए। रैली में भीड़ देख कर खुश हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि व्यवस्था बनाए रखें। वे स्टेज पर चढ़ते ही एक मिनट के लिए बोले। बीरेंद्र सिंह के अलावा पूर्व विधायक प्रेमलता, सांसद बृजेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी जसमीत कौर भी मंच पर मौजूद हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मेरी आवाज सुनो इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दल का झंडा नहीं लगाया गया है, केवल राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही रैली स्थल को सजाया गया है। पंडाल के स्टेज के सामने 200 कुर्सियां लगाई गई हैं तो वहीं रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए 10 हजार से ज्यादा कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। पंडाल में छह बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि स्टेज पर लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा।

PunjabKesari

उचाना सीट को चल रहा घमासान

उचाना विधानसभा से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं। बीरेंद्र सिंह अपनी परम्परागत उचाना सीट को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन के चलते उचाना सीट पर दावेदारी करना संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हर मंच से दावा कर रहे हैं कि वह उचाना विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!