Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Feb, 2023 09:10 AM

अज्ञात व्यक्ति ने कहीं से युवती की फोटो चुराई है और उसके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत सौंपी है।
ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना) : सिरसा जिले के ऐलनाबाद थाना क्षेत्र में लड़की की फोटो लगाकर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती के परिवार को बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती की फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बना रखा है और उस आईडी से अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करता है। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेटी लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। आरोपी ने इस आईडी में उसकी बेटी की फोटो भी लगा रखी है। वह इस आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा है। अज्ञात व्यक्ति ने कहीं से युवती की फोटो चुराई है और उसके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर ऐलनाबाद थाना पुलिस ने धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)