Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Feb, 2023 06:43 PM

भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में हरियाणा की सभी 90 विधानसभा और सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में हरियाणा की सभी 90 विधानसभा और सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। यमुनानगर में अनाज मंडी में हुई रैली के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ महेश कुमार ने जगमाल सिंह को अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि अभीतक सभी राजनीतिक दलों ने कमेरा वर्ग का शोषण किया है। बीजेपी सरकार ने 8 वर्ष पूर्व सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उन्हें आज तक पूरा नहीं किया। उन्होंने बजट को घोषणाओं का बजट बताते हुए का कि अब लोग कमेरा वर्ग पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं और अपनी सरकार बनाएंगे।
डॉ महेश कुमार ने कहा कि अभी तक जितनी भी पार्टियां बनी है सभी अमीर वर्ग की पार्टियां हैं, और अमीर वर्ग के लोग ही चुनाव लड़ते हैं। लेकिन अब कमेरा वर्ग व किसान वर्ग अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)