Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Dec, 2023 05:19 PM

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई भारत विकसित संकल्प यात्रा शनिवार को सोहना विधानसभा के गांव घामडोज पहुंची...
सोहना (सतीश राघव) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई भारत विकसित संकल्प यात्रा शनिवार को सोहना विधानसभा के गांव घामडोज पहुंची। इस यात्रा के दौरान संवाद कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की, वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी व गुरुग्राम लोकसभा से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।
बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई जनकल्याण योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा का पड़ाव शनिवार को गुरूग्राम के गांव घामडोज में रहा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। तो वहीं दूसरी तरफ योजनाओं से लाभ पाने वाले लाभार्थियों को भी सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जब पत्रकारों ने राव इंद्रजीत सिंह से महुआ मित्रा की बर्खास्तगी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि महुआ मित्रा को स्टैंडिंग कमेटी के सामने पक्ष रखने का पूरा मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने स्टेंडिंग कमेटी के सामने अपना पक्ष नहीं रखा और बाकी लोग भी वाकआउट कर गए। स्टैंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पार्लेमेंट में रखी। जिस के बाद उनकी बर्खास्तगी पर सदन में सहमति बनी और उनको बर्खास्त किया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)