Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Sep, 2022 05:21 PM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला पहुंचे ।इस दौरान सीएम मनोहर लाल उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़,महिला कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा समेत भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
पंचकूला(उमंग): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला पहुंचे ।इस दौरान सीएम मनोहर लाल उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़,महिला कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा समेत भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि जेपी नड्डा दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर है। सबसे पहले वो पंचकूला पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पंचकूला के ही सेक्टर 16 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग में अध्यक्षता करेंगे। वहीं सकेतड़ी स्थित भाजपा प्रदेश स्तरीय कार्यालय पंचकमल में कोर ग्रुप की बैठक में अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही बूथ स्तर की मीटिंग की भी अध्यक्षता करेंगे।