Edited By Manisha rana, Updated: 30 Jan, 2023 08:27 AM

बहादुरगढ़ में आज फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां कार ने की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में आज फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां कार ने की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल है। यह हादसा बहादुरगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-9 पर कसार गांव के पास हुआ।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली के किशनगंज का निवासी 24 वर्षीय रुबेल रोहतक में स्थित एमडीयू से एमएससी की पढ़ाई कर रहा है। रविवार की सुबह परीक्षा देने के लिए वह बाइक पर सवार होकर रोहतक के लिए चला। पिता भी उसके साथ बाइक पर सवार थे। जब नेशनल हाईवे-9 पर कसार गांव के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही रुबेल के पिता की मौत हो गई। जबकि रुबेल बुरी तरह से घायल हो गया है। कार चालक शुभम को भी काफी चोटें आई है। दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने घायल रुबेल के बयान पर आरोपी कार चालक शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)