Edited By Gourav Chouhan, Updated: 13 Jan, 2023 04:58 PM

सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा में स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था।
पहले 15 जनवरी तक घोषित किए गए थे शीतकालीन अवकाश
दरअसल पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी सर्दी कहर बरसा रही है। सुबह के समय कोहरा छाने से घर से बाहर निकलने वालों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश सुनाया था। वहीं ठंड का कहर कम होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसके चलते अब 21 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 22 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे और 23 जनवरी को एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)