Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jan, 2025 03:22 PM
रोहतक में गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 100 दिन में कोई काम नहीं किया। बीजेपी भले ही कई दावे कर रही हो, लेकिन उन्हें जनता के हित में किया गया एक भी काम बताना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने 100 दिन में सिर्फ हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं को बढ़ाया है।
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर राहुल गांधी को बेईमान दर्शाने को ओछी राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा व आम आदमी पार्टी को पहचान चुकी है। दिल्ली में केवल कांग्रेस की सत्ता के दौरान विकास हुआ था।
मोहनलाल बड़ौली मामले में CBI जांच हो
साथ ही उन्होंने मोहनलाल बडौली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही है। हुड्डा ने कहा कि सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए। अपराध के मामले में भी हरियाणा प्रदेश नंबर वन बनता जा रहा है और सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में ना कामयाब साबित हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)