Edited By Isha, Updated: 03 Sep, 2024 08:40 AM
थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव गोच्छी में हुक्का मांगने गए व्यक्ति पर एक परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को प्रथामिक उपचार के लिए डीघल सी.एच.सी. में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रथामिक उपचार
झज्जर : थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव गोच्छी में हुक्का मांगने गए व्यक्ति पर एक परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को प्रथामिक उपचार के लिए डीघल सी.एच.सी. में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रथामिक उपचार देकर पी. जी. आई. एम.एस. रोहतक रैफर कर दिया। पी.जी.आई. में उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव गोच्छी निवासी मोहन सिंह पुत्र करतार के रूप में हुई। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मृतक के भाई भूपेंद्र ने बताया कि मेरे भाई मोहन के घर गांव गोच्छी निवासी रविंद्र हुक्का लेने के लिए आया था और दोनों में हुक्के को लेकर विवाद हो गया। विवाद को बढ़ता देख रविंद्र की पत्नी उर्मिला, पुत्र प्रवेश व रितिक वहां पहुंच गए और मोहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मोहन को गंभीर चोटें आने के कारण पी.जी.आई. में दम तोड़ दिया। इस संबंध में थाना बेरी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर गोच्छी निवासी रविंद्र, पत्नी उर्मिला, पुत्र रितिक व प्रवेश के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।