नूंह हिंसा में सरकार की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा, रखी 6 मांगें

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Sep, 2023 03:09 PM

bajrang dal supporters left their posts en masse

नूंह हिंसा में सरकार की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। ये पदाधिकारी नूंह में हुई हिंसा पर सवाल भी खड़े करते दिखाई दिए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सरकार के सामने मोनू मानेसर को रिहा करने और कांग्रेस...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : नूंह हिंसा में सरकार की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। ये पदाधिकारी नूंह में हुई हिंसा पर सवाल भी खड़े करते दिखाई दिए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सरकार के सामने मोनू मानेसर को रिहा करने और कांग्रेस विधायक ममन खान को गिरफ्तार करने समेत 6 मांगे रखी हैं, और मांगे पूरी नहीं होने तक बल उपासना केंद्र और मिलन केंद्रों का संचालन नहीं करने की बात कही है। 

रोहतक विभाग संयोजक नीरज वत्स ने अपनी पूरी टीम के साथ बजरंग दल के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नूंह में हुई हिंसा पर सरकार की नाकामी पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार हिंदू धर्म को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी और आज वह सत्ता पर काबिज रहने के लिए तमाम तरह के समझौते कर रही है। उन्होंने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को भी गलत ठहराया है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द सरकार को मोनू मानेसर को रिहा करना चाहिए और कांग्रेस विधायक ममन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने हिंसा के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों और मारे गए आम लोगों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाने और घायलों का मुआवजा देने की भी मांग की है। इसके साथ ही हिंसा के पीड़ित बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग भी की गई है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी नहीं होने तक बजरंग दल के बल उपासना केंद्र और मिलन केंद्रों पर कार्यक्रमों का संचालन नहीं करने का भी ऐलान किया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा तो खोल दिया है। लेकिन अब सरकार उनकी मांगों की तरफ क्या कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!