मकर संक्रांति से शुरू हाेगा शादियों का सिलसिला, यहां देखें 3 माह के शुभ मुहूर्त

Edited By vinod kumar, Updated: 07 Jan, 2020 01:13 PM

auspicious time for weddings to begin after 9 days

नव वर्ष 2020 यानि इस साल में शादियों के शुभ मुहूर्त का सिलसिला मंकर संक्रांति से शुरू हो जाएगा। शादियों के लिए पहला शुभ मुहूर्त 16 जनवरी को है। जनवरी माह के अंदर शादियों के लिए 11 दिन शुभ मुहूर्त है। जनवरी के बाद फरवरी में शादियां ही शादियां है।...

सिरसा(ललित): नव वर्ष 2020 यानि इस साल में शादियों के शुभ मुहूर्त का सिलसिला मंकर संक्रांति से शुरू हो जाएगा। शादियों के लिए पहला शुभ मुहूर्त 16 जनवरी को है। जनवरी माह के अंदर शादियों के लिए 11 दिन शुभ मुहूर्त है। जनवरी के बाद फरवरी में शादियां ही शादियां है। फरवरी में शादियों के लिए 19 दिन शुभ मुहूर्त है। मार्च में शुभ मुहूर्त के 10 दिन खूब शहनाई बजेगी। फिर 10 मार्च के बाद 12 अप्रैल तक शादियों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 

अप्रैल में 15 के बाद शादियों के लिए सिर्फ 5 दिन शुभ मुहूर्त है। मई व जून के अंदर वैडिंग सीजन की धूम रहेगी। उसके बाद नवंबर माह तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। नवम्बर में देव उठावनी एकादशी से शुभ मुहूर्त हैं। नवम्बर माह में शुुभ मुहूर्त के लिए 3 ही दिन है। नवम्बर के बाद साल के अंतिम माह दिसम्बर में 12 दिसम्बर तक शादियां होंगी। कुल मिलाकर इस वर्ष में शादियों के लिए 53 शुभ दिन खूब सावे होंगे।

3 माह में शादियों के शुभ मुहूर्त
जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30, 31
फरवरी- 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 27
मार्च- 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9

शादी के लिए शुभ मुहूर्त जरूरी
विवाह के मुहूर्त में वर के लिए सूर्य और कन्या के लिए बृहस्पति की स्थिति देखी जाती है। 13 दिसम्बर से लेकर 13 जनवरी तक मलमास होने के कारण विवाह कार्य बाधित थे। जोकि मकर संक्रांति से शुरू हो रहे हैं। शादियों के लिए शुभ मुहूर्त जरुरी है। रेवती, रोहिणी, मृर्गराशि, उतरा भद्र, उतरा आषाढ़, उतरा फाल्गुन, मघा आदि नक्षत्र में शादी-विवाह को शुभ माना जाता है। शादी के लिए शुभ मास में माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़़ और अगहन माह सही माना गया है।

शादी के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु और मीन लग्न और नक्षत्र का होना जरूरी है। लता दोष, पात दोष, वेध दोष, जमित्र दोष, पंच बाण दोष, तारा दोष, उपग्रह दोष, कांति साम्य, दग्धा तिथि, यानि 10 दोषों का विचार करने के बाद ही शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। रेखाओं की गणना इन्हीं के आधार पर होती है। जितनी ज्यादा रेखाएं होंगी, मुहूर्त उतना ही शुद्ध रहता है। रेखाओं के आधार पर शादियों के लिए शुर्भ मुहूर्त की तिथि तय की जाती है। 

मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को है, तब से ही शुरू होंगी शादियां : अवधेश दीक्षित
शहर के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी अवधेश दीक्षित ने बताया कि 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जाती है। 14 जनवरी की संक्रांति होती है। इस बार संक्रांति 14 जनवरी की शाम को है। दिन छिपने के बाद जब संक्रांति लगती है तो इसका पुण्यकाल अगले दिन होता है। इसलिए संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को मनाया जाएगा। अब 15 जनवरी से लेकर मार्च तक शादियां ही शादियां है। 9 मार्च की होली है। होली से आठ दिन पहले होला अष्टक लग जाता है।

होली जलने के बाद एक दिन का मौक का है। यानि 10 मार्च तक शादियां है। फिर 15 अप्रैल के बाद शादियां शुरु होंगी। अप्रैल, मई, जून, जुलाई के बाद देव विश्राम के लिए चले जाएंगे। फिर शादियों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। देवउठनी ग्यारस दीवाली के बाद आएगी और फिर ही शादियां शुरु होंगी। पंडित दीक्षित ने बताया कि अगले वर्ष 2021 में जनवरी, फरवरी, मार्च में शादियोंं का कोई मुहूर्त नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!