Edited By Manisha rana, Updated: 06 Sep, 2023 05:42 PM

लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बदमाश कभी किसी घर में चोरी तो कभी सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। करनाल जिले में आज एक आढ़ती के साथ लूटपाट की गई।
करनाल : लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बदमाश कभी किसी घर में चोरी तो कभी सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। करनाल जिले में आज एक आढ़ती के साथ लूटपाट की गई।
बताया जा रहा है कि आढ़ती बैंक में गया। वहां से उसने करीब 6 लाख रुपए निकलवाए। उसके पास 4 लाख रुपए पहले से थे। कुल 10 लाख रुपए लेकर वह अपनी आढ़त की दुकान पर नई अनाज मंडी जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे की सर्विस लेन पर सेक्टर-4 के पास पहुंचता तो पीछे से दो बाइक सवार बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। उन्होंने बाइक को टक्कर मारी फिर बंदूक दिखाते हुए बैग लेकर भाग गए जिसमें 10 लाख रूपए थे। आढ़ती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते सीआईए की टीम और डीएसपी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, क्योंकि माना जा रहा है कि बदमाश बैंक के बाहर से ही रेकी कर रहे थे और मौका देखते ही उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)