धर्मनगरी में फिर एनकाउंटर, पुलिस और बदमाश हुए आमने-सामने, दोनों आरोपी काबू
Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Sep, 2025 09:09 PM

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव सोंटी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को दोनों पैरों में गोली लगी।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव सोंटी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को दोनों पैरों में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान अमन के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमन पर लाडवा के शरण शराब ठेके पर 14 सितंबर को हुई फायरिंग और यमुनानगर में सुनार की दुकान पर गोली चलाने के आरोप हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस निगरानी बढ़ाई गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)