Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Mar, 2023 10:10 PM

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज गुड़गांव जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद अंबाला लौटते समय सोनीपत पहुंच गए। जहां जैन दंपत्ति ने परिवार सहित पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया...
सोनीपत (कपिल सांडिल्य) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज गुड़गांव जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद अंबाला लौटते समय सोनीपत पहुंच गए। जहां जैन दंपत्ति ने परिवार सहित पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ को त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में भाजपा गठबंधन की जीत पर बधाई दी।
गृहमंत्री विज ने कहा कि सोनीपत कमिश्नरी बनने से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी और धीरे-धीरे सभी साधन उपलब्ध करवाकर पुलिस तंत्र को मजबूत किया जाएगा। ताकि अपराधी पंख न मार सके। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में जो भी डॉक्टर मरीज का इलाज करने की बजाय दूसरे अस्पताल में रेफर करेगा उसे रेफर करने के कारण देने होंगे अन्यथा उस चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)