फ्रांस में पकड़े गए हरियाणा के 35 लोग; डोंकी रूट से जा रहे थे विदेश, मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में विज

Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Jan, 2024 07:20 PM

anil vij big action in the case of haryanvis caught in france

हरियाणा के 35 लोग फ्रांस में पकड़े गए हैं। ये सभी लोग जहाज से डोंकी रूट के जरिए विदेश जा रहे थे। जब यह मामला गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंचा तो उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि हम इसके लिए कानून बना रहे हैं...

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के 35 लोग फ्रांस में पकड़े गए हैं। ये सभी लोग जहाज से डोंकी रूट के जरिए विदेश जा रहे थे। जब यह मामला गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंचा तो उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि हम इसके लिए कानून बना रहे हैं। जिसके जरिए ये सभी एजेंट एक दायरे में रहेंगे। इसके साथ ही विज ने बताया कि अभी तक एसआईटी के जरिए अभी तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं राम मंदिर को लेकर राजनीति करने वाले बयान पर विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमें अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी चाहिए।  

देश भर में कबूतरबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में फ्रांस में एक जहाज पकड़ा गया था जिसमें डोंकी के जरिए लोग विदेश जाने 35 लोग हरियाणा के थे।  इस बारे में जब गृहमंत्री अनिल विज सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। इससे निजात पाने के लिए पहले भी भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया था और अभी आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गई है। अब तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विज ने बताया कि ये एक गहरी बीमारी है, जिसके लिए हम एक कानून बनाने जा रहे हैं। आज हर आदमी एजेंट बना हुआ है जो लोगों को गलत तरीके से विदेश भेज रहा है। इस कानून के माध्यम से इन सभी एजेंट्स को दायरे में लाया जाएगा। 

गृह मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के उस बयान का पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था कि  "मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता होता है, जबकि स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है" इस पर विज ने कहा कि हमें अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी है। हिंदुस्तान की संस्कृति धर्म संस्कार प्राचीन है। महापुरुषों ने बहुत कुछ बताया है ऐसे अल्प ज्ञानी अपना मुंह बंद रखें तो अच्छा होगा। 

वहीं CPI के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा का कहना है कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है" जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो कोई मुद्दा नहीं बना रहे हैं। मुद्दा आप लोग बना रहे हैं आप कह रहे थे कि हम मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। हमने मंदिर भी बनाया और तारीख भी बताई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!