भिवानी में अवैध नशे के खिलाफ फुटा गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 09:54 PM

anger erupted against illegal drugs in bhiwani sloganeering against

भिवानी में नशे के खिलाफ बुधवार को स्थानीय दादरी, गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट निवासियों का जमका गुस्सा फूटा। शहरवासियों ने ढ़ाणा रोड़ पर प्रदर्शन कर प्रशासन की नाकामी के खिलाफ नारेबाजी की।

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में नशे के खिलाफ बुधवार को स्थानीय दादरी, गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट निवासियों का जमका गुस्सा फूटा। शहरवासियों ने ढ़ाणा रोड़ पर प्रदर्शन कर प्रशासन की नाकामी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के धंधे पर नकेल कंसी जाए।

इस मौके पर क्षेत्रवासी भगवानदास कालिया, प्यारेलाल कायत, रामरती व बंताई ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचने व सार्वजनिक तौर पर जुआ खेलने का काम खुले तौर पर हो रहा है। जिसके चलते उनके बच्चे गलत संगत में फंसकर अपने भविष्य को खराब कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 

PunjabKesari

सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर पीते हैं शराब 

उन्होंने कहा कि शराबियों व जुआरियों की हिम्मत इस कदर हावी है कि वे दिन चढ़ते ही शराब पीना व जुआ खेलना शुरू कर देते हैं तथा वे देर रात यहां पर सार्वजनिक स्थानों व सडक़ पर बैठकर शराब पीना व जुआ खेलते रहते हैं। जिसके चलते यहां पर स्थापित स्कूलों में आने-जाने वाले बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा यहां से गुजरने वाली महिलाओं व बेटियों पर भी शराबी तंज कंसते है, जिसका समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि शराबियों व जुआरियों की हरकतों से क्षेत्रवासी परेशान हो चुके है तथा प्रशासन से मांग कर रहे है कि इन क्षेत्रों में अवैध शराब व जुआ पर लगाम लगाइ जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता है तो वे विभिन्न कॉलोनियों के लोगों को एकजुट कर इस संघर्ष को बड़ा रूप देने का काम करेंगे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!