Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 May, 2023 10:13 PM

शहर की पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही उसके एक हजार नशीला कैप्सूल बरामद हुए हैं।
अंबाला(अमन): शहर की पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही उसके एक हजार नशीला कैप्सूल बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ लक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि अंबाला पुलिस नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार ड्रग पैडलर्स को काबू कर नशा माफिया की कमर तोड़ने का काम कर रही है। अंबाला पुलिस ने एक बार फिर से बड़े ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। एसपी अंबाला जशनदीप रंधावा ने बताया ड्रग पैडलर मनप्रीत पहले भी नशा तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। यह अंबाला के बराड़ा इलाके में नशा सप्लाई करने का काम करता था। उन्होंने बताया कि उसकी प्रॉपर्टी की लिस्ट बनाई जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)