किसानों व कमेरे वर्ग के लिए सदैव संघर्षशील रहे चौ. देवीलाल: रणजीत सिंह

Edited By Isha, Updated: 26 Sep, 2023 08:40 AM

always fought for the farmers and the poor class devilal ranjit singh

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने ऐलान किया है कि वे अपने पिता एवं देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की स्मृति में अगले साल फरवरी माह में एक बड़ी रैली करेंगे और इस रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री...

चंडीगढ़( संजय अरोड़ा): हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने ऐलान किया है कि वे अपने पिता एवं देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की स्मृति में अगले साल फरवरी माह में एक बड़ी रैली करेंगे और इस रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से शिरकत करेंगे। वे सोमवार को चौ. देवीलाल की 110वीं जयंती पर सिरसा स्थित अपने निवास स्थान पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह के दौरान जहां आज भारी संख्या में लोगों ने स्व. चौ. देवीलाल को श्रद्धांजलि दी तो वहीं बिजली मंत्री ने अपने पूरे परिवार सहित देवीलाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उमड़े भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि उनके पिता के प्रति पूरे देश के लोगों में खास लगाव है और चौ. देवीलाल किसानों व कमेरे वर्ग के लिए संघर्षशील रहे हैं। वे अपने पिता की स्मृति के उपलक्ष्य में अगले वर्ष फरवरी माह में हिसार अथवा सिरसा जिले में एक बड़ी रैली करेंगे जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि चौ. देवीलाल ने जिन नीतियों को अपने जमाने में लागू किया, उसे अब पूरे देश में अपनाया जा रहा है। उन्होंने सबसे पहले हरियाणा में वृद्धावस्था पैंशन योजना शुरू की थी जिसे आज अलग अलग राज्यों में अपनाया जा रहा है। इसके अलावा चौ. देवीलाल ने किसानों के कर्जे माफ करने के साथ साथ ट्रैक्टर को टैक्स फ्री किया जिसकी उस वक्त पूरे देश में चर्चा हुई थी और चौ. देवीलाल जन जन के नेता बन गए थे। बिजली मंत्री ने बताया कि स्व. चौ. देवीलाल ने सबसे पहले जच्चा बच्चा योजना शुरू की थी, आज आप अलग अलग हिस्सों इसे मातृत्व संबंधी योजनाओं में देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल को जनता सम्मानपूर्वक ताऊ के नाम से संबोधित करती है। अपने संघर्ष की बदौलत राजनीति में वह छोटे से प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री से भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। गांधीवादी, साम्यवादी तथा क्रांतिकारी आंदोलनों से प्रभावित होकर चौधरी देवीलाल बाल्यकाल में ही संघर्ष की राह पर चल पड़े, जो आगे चलकर उनके संघर्षशील राजनीतिक सफर का मार्गदर्शक बनी। इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह की बहन शांति देवी, उनकी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग, पुत्र गगनदीप, पौत्र सूर्य प्रकाश, पौत्री गायत्री सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!