Edited By Isha, Updated: 23 Apr, 2025 04:13 PM

जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल निवासी एवं ग्राम सचिव अजय कोलिया ने यूपीएससी परीक्षा में 895वीं रैंक हासिल की है। 24 वर्षीय अजय की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। सरपंच रेशमा गोदारा
फतेहाबाद ( रमेश कुमार ): जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल निवासी एवं ग्राम सचिव अजय कोलिया ने यूपीएससी परीक्षा में 895वीं रैंक हासिल की है। 24 वर्षीय अजय की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। सरपंच रेशमा गोदारा, उनके पति राम कुमार गोदारा और पंचायत प्रतिनिधियों ने अजय के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। सरपंच ने कहा कि अजय ने छोटे से गांव का नाम रोशन किया है।
अजय कोलिया इस समय फतेहाबाद जिले के जाखल ब्लॉक में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 6 महीने पहले ही उनकी नियुक्ति हुई थी। अजय के माता-पिता खेती करते हैं। उनका परिवार ढाणी गोपाल में खासा पठाना-डूल्ट रोड पर खेत में बनी ढाणी में रहता है। पिता बसाऊ राम पांच एकड़ में खेती करते हैं। मां सुनीता देवी गृहिणी हैं और खेती में भी हाथ बंटाती हैं। छोटा भाई विकास हरियाणा पुलिस में कार्यरत है।ननिहाल में की पढ़ाई, नाना और नानी का मिला आशीर्वादअजय ने दसवीं की पढ़ाई ननिहाल गांव हैबतपुर के आर्य पब्लिक स्कूल से की। 12वीं नारनौंद के टैगोर स्कूल से पास की। इसके बाद हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज से बीए किया। कुरुक्षेत्र से नॉन अटेंडिंग एमए भी की।
दिल्ली के दृष्टि कोचिंग कैंपस से तीन महीने मेन्स और दो महीने इंटरव्यू की फ्री कोचिंग ली। अजय ने बताया कि वह 2021 से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। यह उनका तीसरा प्रयास था। पिछले साल इंटरव्यू तक पहुंचे थे। इस बार 895वीं रैंक मिली है। उन्होंने कहा कि आईएएस या आईपीएस में चयन नहीं हुआ, लेकिन आईआरएस में चयन तय है। अजय ने कहा कि उनकी सफलता में ननिहाल का सबसे बड़ा योगदान रहा। वह आठ साल की उम्र में ननिहाल गांव हैबतपुर चले गए थे। नाना रामभगत सरोहा और नानी राजपति देवी ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया।