ACP ने युवकों को हाईवे पर लगवाए Push-ups,  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...बस की थी एक गलती

Edited By Isha, Updated: 24 Sep, 2025 01:09 PM

acp made the youth do push ups on the highway

बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा के पास नेशनल हाइवे पर स्टंटबाजी कर रहे युवाओं को स्टंट करना भारी पड़ गया। एसीपी दिनेश सांगवान ने युवाओं को अनोखी सजा दी है। युवाओं का चालान काटने की बजाय उन्हें जमकर फटका

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा के पास नेशनल हाइवे पर स्टंटबाजी कर रहे युवाओं को स्टंट करना भारी पड़ गया। एसीपी दिनेश सांगवान ने युवाओं को अनोखी सजा दी है। युवाओं का चालान काटने की बजाय उन्हें जमकर फटकार लगाई और उनसे पुशअप्स भी लगवाए। युवाओं से पुशअप्स लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि रोहतक के रहने वाले कुछ युवक थार और वरना कार में बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे। मामला कल देर शाम है। दौरान गश्त पर निकले एसीपी आसौदा दिनेश सांगवान ने उन्हें रोक लिया। एसीपी ने युवाओं को कड़ी फटकार लगाई और सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए हाइवे पर ही पुशअप्स करवाई। उन्होंने युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और स्टंटबाजी से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। एसीपी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतें न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक हैं बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

हम आपको बता दें कि एसीपी दिनेश कुमार अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। वे लगातार 10 साल तक बॉक्सिंग के नेशनल चैम्पियन रहे हैं। इतना ही नहीं  2010 में उन्होंने कामल्वेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल किया था। वे पिछले काफी समय से बहादुरगढ़ में बतौर एसीपी तैनात हैं। उन्होंने इंस्पेक्टर रहते हुए भी बहादुरगढ़ में बतौर ट्रैफिक एसएचओ सेवाएं दी थी। एसीपी दिनेश कुमार समय समय पर पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल और ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलते रहते हैं और युवाओं को अनोखे तरीके से सबक सिखाते रहते है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!