Edited By Manisha rana, Updated: 28 May, 2025 12:04 PM

सोनीपत की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हरियाणा स्टेट इनफोर्समेंट ब्यूरो (हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो) थाना के एएसआई व उसके निजी कंप्यूटर ऑपरेटर को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हरियाणा स्टेट इनफोर्समेंट ब्यूरो (हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो) थाना के एएसआई व उसके निजी कंप्यूटर ऑपरेटर को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एएसआई पर आरोप है कि वह किसान के खेत में बने मकान को तोडऩे का भय दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है।
गांव बैंयापुर के किसान नरेश ने सोनीपत एसीबी को शिकायत दी थी कि उनके खेत में मकान बना हुआ है। जिसे लेकर डीटीपी की तरफ से शिकायत दी गई थी। इस मामले में अब हरियाणा स्टेट इनफोर्समेंट ब्यूरो थाना का एएसआई मुकेश 40 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जिस पर तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले में एसीबी की इंस्पेक्टर कविता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। नरेश ने मुकेश को रुपये लेने के लिए मंगलवार शाम को गांव बैंयापुर बुलाया था। उसके साथ उसका निजी कंप्यूटर ऑपरेटर पारस भी था। एसीबी की टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट पहले से ही नियुक्त थे।
एसीबी इंस्पेक्टर कविता ने बताया कि जब नरेश ने मुकेश को रिश्वत की राशि दी तो उसने पारस को थमा दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई। टीम मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)