केजरीवाल व खरगे को कैथल के मंच पर लाने की तैयारी में इनेलो, अभय चौटाला ने दिया बड़ा संकेत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Sep, 2023 12:16 PM

abhay chautala himself will invite kejriwal and kharge to kaithal rally

इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से कोई परहेज नहीं है। वे स्वयं अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात करेंगे और उन्हें निजी तौर पर मिलकर सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण...

चंडीगढ़ः इन दिनों हरियाणा के सियासी गलियारों में इनेलो के 'INDIA' महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। इस पर इनेलो महासचिव को कई मौंकों पर यह कहते देखा और सुना गया कि इस गठबंधन की नींव इनेलो पार्टी द्वारा रखी गई है। वहीं अब  इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि इनेलो को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से कोई परहेज नहीं है। वे स्वयं अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात करेंगे और उन्हें निजी तौर पर मिलकर सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण देंगे। उसके बाद वो आएंगे या नहीं आएंगे ये उनका फैसला है। अगर कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा की जिम्मेदारी लगाएगी तो हम उनका भी स्वागत करेंगे।अभय चौटाला शनिवार को यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इसके साथ ही इनेलो नेता चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर 18 से 22 सितंबर तक दिल्ली में नेताओं को निमंत्रण देंगे। कांग्रेस हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटों को जीतने में सक्षम होने के हुड्डा के बयान पर चौटाला ने कहा कि अगर ऐसा है तो पिछले । लोकसभा चुनाओं में कांग्रेस दस की दस सीटें क्यों हार गई? भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों बाप-बेटा लोकसभा चुनाव क्यों हार गए? ऐसा बयान देने से पहले हुड्डा को कांग्रेस हाईकमान से पूछना चाहिए था।

वहीं अभय ने अधिकारिक रूप से 'INDIA' महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की बुनियाद 25 सितंबर 2022 को फतेहाबाद की सम्मान दिवस रैली में हुई थी। उस समय और कांग्रेसी और गैर भाजपा की विकल्प की बात चल रही थी, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा था कि बगैर कांग्रेस के कोई भी विकल्प मजबूत नहीं बन सकता और नीतीश कुमार ने ही चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को इस बात के लिए भी राजी किया था। अब हमें कांग्रेस से कोई परहेज नहीं है। भाजपा को अगर सत्ता से बाहर करना है तो हम सबको स्वार्थ की राजनीति को छोड़ कर संगठित होना पड़ेगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!