Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Dec, 2023 09:21 PM

इनेलो नेता अभय चौटाला व सुनैना चौटाला ने गतौली गांव में रविवार को पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान गतौली गांव में इनेलो की एक जनसभा का आयोजन किया गया...
जुलाना (विजेंद्र बाबा): इनेलो नेता अभय चौटाला व सुनैना चौटाला ने गतौली गांव में रविवार को पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान गतौली गांव में इनेलो की एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए इनेलो नेता अभय चैटाला ने कहा कि प्रदेश में लूट और झूठ की सरकार चल रही है।
अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अधिकारी सीएम और डिप्टी सीएम के फोन के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जैजैवंती गांव में जब परिवर्तन यात्रा पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की भारी किल्लत चल रही है। उसी समय मैनें एक्सईएन को फोन किया और कहा कि गांव में पेयजल किल्लत का समाधान करें तो एक्सईएन का रवैया ठीक नहीं लगा। जिसके बाद एक्सईएन को जींद में बुलाया गया और कहा कि अगर 10 दिन में जैजैवंती गांव की पेयजल किल्लत का समाधान नहीं हुआ तो आपकी गर्दन माइनर में घुसा दूंगा। एक सप्ताह में गांव में पेयजल किल्लत का समाधान कर दिखाया।
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बिना नाम लिए जजपा पर निशाना साधा और कहा कि एक पार्टी ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि 5100 रूपये बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। निजी क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं को 75 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। भाजपा को सत्ता से दूर किया जाएगा। लेकिन भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)