Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Aug, 2023 03:51 PM

2024 के चुनाव को लेकर प्रदेश में पूरी तरह से सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। सभी राजनितिक दल जनता के बीच जाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी इस बार हरियाणा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है...
रादौर (कुलदीप सैनी) : 2024 के चुनाव को लेकर प्रदेश में पूरी तरह से सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। सभी राजनितिक दल जनता के बीच जाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी इस बार हरियाणा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। जिसको लेकर पार्टी वर्कर लोगों के बीच बिजली आंदोलन के जरिए लोगों से सम्पर्क साध रहे हैं। आज रादौर के कई वार्डों व मार्केट में आप वर्करों ने लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा उनसे समर्थन मांगा।
इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान रादौर में पत्रकारों से बातचीत में आप नेताओं ने कहा कि वे लोगों को दिल्ली व पंजाब में पार्टी द्वारा जनता के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं। बिजली आंदोलन के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि अगर हरियाणा में भी आप पार्टी की सरकार बनती है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि अब तक वह हल्के के कई गांव का दौरा कर चुके हैं, जिसकी लोगों से अच्छी फीडबैक मिल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को दी जा रही रियायतें मुफ्त की रेवड़ी लगती है, लेकिन अन्य प्रदेशों में उनकी पार्टी की सरकार जो मुफ्त की रेवड़ियां बांट रही है, उस पर वो चुप हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)