Kaithal में पकड़ा गया चटर-पटर पटाखों से भरा ट्रक, सोनीपत में अवैध पटाखों का पूरा गोदाम पकड़ा

Edited By Isha, Updated: 07 Oct, 2025 11:11 AM

a truck full of cracker patter firecrackers was caught in kaithal

जिला पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित से ट्रक में भरे 1659 किलो चटर पटर पटाखे और दूसरे आरोपित से 367 किलो पटाखे बरामद किए हैं।

कैथल: जिला पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित से ट्रक में भरे 1659 किलो चटर पटर पटाखे और दूसरे आरोपित से 367 किलो पटाखे बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की टीम शाम के समय गश्त के दौरान जनकपुरी कालोनी में मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि वार्ड नंबर नौ कवर चौक असंघ निवासी राजेंद्र सिंह जो वर्तमान समय में अंबेडकर नगर निवासी रामफल के मकान में किराए पर रह रहा है ने आक्सफोर्ड स्कूल के पीछे अंबेडकर नगर में अवैध रूप से पटाखे रखे हैं।

वह कैंटर में अवैध पटाखे चटर-पटर लोड करके बेचने जाने वाला है। एंटी व्हीकल घेफ्ट स्टाफ व फायर ब्रिगेड से नरेश कुमार की टीम ने छापेमारी करके आरोपित से कैंटर में रखी 200 पेटियों से 1659.470 किलोग्राम चटर-पटर विस्फोटक सामग्री बरामद की। राजेंद्र सिंह बरामद पटाखों से संबंधित कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। इस बारे में आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पूंडरी चौकी पुलिस के एएसआइ बलजीत सिंह की टीम ब्रह्मानंद चौक पर गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि असंध जिला करनाल निवासी बलजीत सिंह जो हाल किराएदार पाई रोड पूंडरी अवैध पटाखे चटर-पटर लेकर बेचने जाने वाला है।

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग ने अवैध पटाखों का गोदाम पकड़ा
सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे पकड़े है। पटाखे राठधना रोड पर बने गए गोदाम में छिपा कर रखे गए थे। सीएम फ्लाइंग ने पटाखे कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि वाहेगुरु ट्रेडिंग कपनी में बिना लाइसेंस के पटाखे और विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान गोदाम में बम, राकेट, पटाखे और अन्य ज्वलनशील सामग्री का भंडारण मिला। गोदाम संचालक वैध लाइसेंस और विस्फोटक पदार्थों के भंडारण की अनुमति संबंधी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!