Edited By Manisha rana, Updated: 27 Nov, 2024 09:00 AM
यमुनानगर में नेशनल हाईवे पर कैल गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति की हालत अभी भी गंभीर है
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में नेशनल हाईवे पर कैल गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति की हालत अभी भी गंभीर है जिसे यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों ने ट्राला चालक को पहले तो पकड़कर पीटा और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई जिसके बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक जिले में कैल गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दंपति को ट्राला चालक ने बुरी तरह कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति की दोनों टांगें बुरी तरह कट गई जिसे यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जगाधरी के निजी अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे थे दोनों
परिजनों का कहना है कि दोनों जगाधरी के एक निजी अस्पताल से दवाई लेकर अपने गांव गधोला लौट रहे थे। कि कैल गांव के पास बेकाबू ट्राला चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। परिजनों का आरोप है कि ट्राला चालक ने नशा किया था और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और थाने लेकर गई है। बताया जा रहा है कि परिवार में उनके अलावा और कोई नहीं था। उनकी दो बेटियां थी जिनकी वह पहले ही शादी कर चुके थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)