सोना चटर्जी की 10 वर्षों की मेहनत लाई रंग, गुरुग्राम में पॉल्यूशन फ्री दिवाली मनाएंगे 750 परिवार

Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Nov, 2023 04:09 PM

750 families will celebrate pollution free diwali in gurugram

राजधानी दिल्ली व दिल्ली एनसीआर स्माग से लोगों की सांसे फूल रहीं हैं। करीब एक सप्ताह से दिल्ली व दिल्ली एनसीआर प्रदूषण से जूझ रहा है।

गुरुग्रामः राजधानी दिल्ली व दिल्ली एनसीआर स्माग से लोगों की सांसे फूल रहीं हैं। करीब एक सप्ताह से दिल्ली व दिल्ली एनसीआर प्रदूषण से जूझ रहा है। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने दिवाली के अवसर पर 2 घंटे तक इको फ्रैंडली पटाखे बजाने की छूट दी है। वहीं,साइबर सिटी गुरुग्राम में एक सोसाइटी ऐसी भी है, जिसमें दिवाली का जश्न तो मनाया जाएगा, लेकिन एक भी पटाखा नहीं बजाया जाएगा। सोसाइटी के 750 परिवार इस दीपोत्सव को केवल घर के बाहर दीपक जलाकर, रंगोली बना कर प्रकाश का पर्व मनाएंगे।

हरियाणा की साइबर सिटी के सिल्वर ऑक्स सोसाइटी के लोगों ने यह सराहनीय फैसला बढ़ते प्रदूषण के कारण लिया है। हलांकि इस सोसाइटी को यह फैसला लेने में 10 साल का लग गए। इस सोसाइटी की रहने वाली सोना चटर्जी ने 10 साल पहले पटाखा फ्री दिवाली मनाने की अपील शुरू की थी।जिसमें 5 साल पहले उन्हें सफलता मिली। उनके साथ-साथ पूरी सोसाइटी के लोग एकजुट हुए और पटाखा फ्री दिवाली मनाने की पूरी तरह से शुरुआत उनकी सोसाइटी में हो गई है। सोनी चटर्जी इस वर्ष पटाखा फ्री दिवाली मनाने वाली हैं। सोना ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब मैंने इसकी शुरुआत की तो लोगों का उन्हें विरोध भी झेलना पड़ा। लोग कहते थे कि बिना अतिशबाजी कैसी दिवाली।

सोसाइटी के उपाध्यक्ष पंकज का कहना है कि यह त्योहार रोशनी का त्योहार है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोसाइटी के सभी लोगों ने पटाखा फ्री दिवाली मनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए उन्होंने वोटिंग करवाई। जिसमें पटाखा फ्री दिवाली मनाने के पक्ष में 95% वोट मिले। सोसायटी वालों का कहना है कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर पूरी तरह से पॉल्यूशन की चपेट में आ जाता है। इसके कारण काफी लोग बीमार भी हो जाते हैं। जिन लोगों को पहले ही सांस लेने में दिक्कत होती है।  

इसबार उनकी सोसाइटी में अलग ही सेलिब्रेशन किया जा रहा है जिसमें पॉल्यूशन जीरो होगा। वहीं सोना चटर्जी की माने तो वह पिछले दस साल से लोगो से पटाखा फ्री दीपावली बनाने की अपील करती आई है और हर फ्लैट में पटाखे फ्री दिवाली के पोस्टर भी घर घर डालती थी और आज उनका सपना पूरा हो गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!