Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Jul, 2025 08:30 PM

मंगलवार को डॉक्टर डे अवसर पर मानव सेवा समिति व सेंटिस फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ उठाया। जिसमें 50 लोगों की नज़र कमज़ोर पाई गई उन्हे आगामी शिविर में निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को डॉक्टर डे अवसर पर मानव सेवा समिति व सेंटिस फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ उठाया। जिसमें 50 लोगों की नज़र कमज़ोर पाई गई उन्हे आगामी शिविर में निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। प्रत्येक मंगलवार को सेंटिस फाउंडेशन की तरफ से यह नेत्र जांच शिविर लगाया जाता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शिविर में आसपास के क्षेत्रों व गांव के लोगों ने लाभ प्राप्त किया। इस नेत्र जांच कार्य क्रम में आंखों की दवा देना व जिन मरीजों की आंखें कमजोर थी उनको मुफ्त में चश्मा देने के लिए उनकी पर्ची दी गई। जो आगामी नेत्र जांच शिविर में प्रदान किए जाएगें। जांच शिविर में 12 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। उनके निशुल्क ऑपरेशन लेंस सहित आहूजा नेत्र व दंत संस्थान में डॉ हितेंद्र आहूजा की टीम द्वारा निशुल्क किया जाएगा।
निरामया ट्रस्ट की गाड़ी द्वारा गुड़गांव भेजा गया। वहां उनका निशुल्क ऑपरेशन लेंस सहित किया जाएगा। निरामया ट्रस्ट की ओर से भी पूरी टीम जिसमें डॉ देवेन्द्र कुमार आहूजा, डॉ मिष्ठी जैन, आप्टम प्रमोद, आप्टम बरूण, आप्टम मुस्कान, हर्षिता, तरुण, राकेश आदि शामिल रहे। अगला नेत्र जाँच शिविर 5 अगस्त मंगलवार को आयोजित होगा। वही दूसरी ओर शहर के दर्जनों अस्पतालों में कार्यक्रम आयोजित कर डाक्टर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक दूसरे को बधाईयां व गुलदस्ते दिए गए।