Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Nov, 2023 08:39 AM

दिल्ली-जयपुर हाईवे एक भीषण हदसा हुआ है। इस भीषण हादसे में 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है...
गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे एक भीषण हदसा हुआ है। इस भीषण हादसे में 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिधरावली के पास टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर को मार दी। टक्कर लगने से कार में आग लग गई। वहीं दूसरी तरफ पिकअप में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
बिलासपुर पुलिस स्टेशन के IO विनोद कुमार ने बताया कि "हमें हाईवे पर एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। हम जब मौके पर पहुंचे तो एक गाड़ी में आग लगी हुई थी। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलने मौत होने की आशंका जताई जा रही है। आग काफी तेज थी इसलिए कार में कितने लोग सवार थे। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

वहीं मौके से ट्रक चालक टक्कर मारकर फरार हो गया है। मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इस हादसे में कार सवारों व पिकअप सवार सहित कुल चार लोगों की मौत की आशंका है। इसके अलावा कार पूरी तरह से जल चुकी है और पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)