Edited By Manisha rana, Updated: 05 Apr, 2025 08:43 AM

शहर के अम्बेडकर चौक स्थित कॉलोनी की रहने वाली आंगनवाड़ी वर्कर के बेटे के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जिसकी सूचना 1930 के नंबर पर फोन करके साइबर सेल को दे दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त...
टोहाना (सुशील सिंगला) : शहर के अम्बेडकर चौक स्थित कॉलोनी की रहने वाली आंगनवाड़ी वर्कर के बेटे के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जिसकी सूचना 1930 के नंबर पर फोन करके साइबर सेल को दे दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बिना कोई ओटीपी दिए खाते से 4 लाख गायब
महिला दर्शना ने बताया कि अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया जिसके बाद उसने फोन अपने बेटे सुमित को दे दिया। आरोपी ने सुमित को फोन करके एक एप्प डाउनलोड करने के लिए कहा। एप्प डाउनलोड करने के बाद बिना कोई ओटीपी दिए उनके खाते से चार लाख रुपए गायब हो गए। महिला ने बताया कि 19 मार्च को उसके बेटे की शादी थी तो वे उसमें बिजी रहे जब 26 मार्च को फोन संभाला तो उसमें से रुपए काटे जाने के मेसेज देखे जिसके बाद वे बैंक में गए तो इस फ्रॉड बारे पता चला।
अलग-अलग ट्रांजेक्शन में काटे रुपये- सुमित
सुमित ने बताया कि 25 मार्च को उनके पास फोन आया था कि आपका आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर जो प्वाइंट आए हुए है वो प्रयोग नहीं हुए है। इसलिए आईसीआईसीआई की एप्प डाउनलोड कर लो तो उन्होंने एप्प को डाउनलोड कर दिया। उसने बताया कि आरोपियों ने पहले दिन 25 मार्च को कुछ नहीं किया लेकिन 26 मार्च को उसके खाते से अमेजन पे से 4094 रुपये, ह्यूमन केयर कोलकाता से 80 हजार रुपये, इनोरा ग्लोबल प्रिवा नागपुर से 1,99,999 रुपये, कारटलेन गुरुग्राम से 1,15,972 रुपये व 3767 रुपये की खरीद करके लाखों रुपये ठगी कर ली गई। उसने बताया कि साइबर क्राइम नंबर 1930 पर शिकायत लिखवा कर कार्यवाही की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)